राजनांदगांव। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने उड़ीसा से गांजा लेकर आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 08 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 80,000 रुपए आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 20 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यात्री प्रतिक्षालय के पास पार्रीकला मोड़ पर दो संदेहास्पद व्यक्ति पिट्ठू बैग लेकर खड़े हैं और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भरत पाणीग्रही पिता गणनाथ पाणीग्रही (48 वर्ष), निवासी ब्राम्हणी, थाना साईनताना, जिला-बालांगीर (उड़ीसा) एवं राधेश्याम पाणीग्रही पिता भरत पाणीग्रही (20 वर्ष), निवासी ब्राम्हणी, थाना साईनताना, जिला बालांगीर (उड़ीसा) बताया।
उनके बैग की तलाशी लेने पर भूरे रंग के सेलोटेप से पैक चार पैकेट बरामद किए गए, जिनमें गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इस गांजे को उड़ीसा से लाकर राजनांदगांव में बेचने की फिराक में थे।
गांजे की पहचान व तौल कराने पर यह 08 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 80,000 रुपये है। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध क्रमांक 544/25 कायम किया गया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक संदीप चौहान, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, जय कुमार कंवर, लिलेन्द्र पटेल, राजेश साहू व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी