राजनांदगांव। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी राहगीरों को डरा धमका रहा था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। समय पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के दिशा-निर्देशन में की गई।
दिनांक 18 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि गठुला नाला के पास एक व्यक्ति चाकू लहराकर राहगीरों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही चौकी चिखली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी कमलेश गोड़, पिता हेमराय गोड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी कांकेतरा, जिला राजनांदगांव को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।