डोंगरगढ़। थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार को बधियाटोला क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक को 17 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शराब को स्कूटी की डिक्की में भरकर डोंगरगढ़ की ओर ला रहा था, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में, थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
दिनांक 18 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्कूटी में शराब भरकर बधियाटोला ग्राम रांका से डोंगरगढ़ की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक सेन, पिता हरिराम सेन, उम्र 24 वर्ष, निवासी बंगाली पारा, डोंगरगढ़ को पकड़ लिया।
स्कूटी की डिक्की से मिली अवैध शराब
पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक बोरी के थैले में छिपाकर रखी गई कुल 17 पाव देशी शराब बरामद की गई:
11 पाव शोले देशी प्लेन शराब – मात्रा 1.980 बल्क लीटर, कीमत ₹880
06 पाव शोले देशी मसाला शराब – मात्रा 1.080 बल्क लीटर, कीमत ₹600
कुल शराब मात्रा – 3.060 बल्क लीटर
काई कलर की बिना नंबर जुपिटर स्कूटी (क्रमांक CG08 AL 2306) – कीमत ₹10,000
कुल जब्त सामग्री का मूल्य – ₹14,480
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।