डोंगरगढ़। शहर में लगातार बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए डोंगरगढ़ पुलिस सख्त हो गई है। बुधवार रात पुलिस ने एक बुलेट चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ₹5000 का जुर्माना वसूला। आरोपी ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई कर शहर में तेज आवाज के साथ गाड़ी दौड़ा रहा था, जिससे स्थानीय नागरिकों को खासी परेशानी हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर, दिनांक 17 सितंबर को रात्रि में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में एमसीपी ड्यूटी लगाई गई थी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने बुलेट वाहन क्रमांक CG 07 AZ 9022 को रोका, जिसे सोमनाथ मंडावी, उम्र 25 वर्ष, निवासी राजकट्टा जिला राजनांदगांव चला रहा था। युवक द्वारा बुलेट के साइलेंसर को अवैध रूप से मॉडिफाई कर शोरगुल किया जा रहा था।
पुलिस ने मोटर यान अधिनियम की धारा 182(क)(4) के तहत कार्यवाही करते हुए चालक से ₹5000 का समन शुल्क वसूला। इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डोंगरगढ़ पुलिस ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में अनाधिकृत मॉडिफिकेशन न करें। विशेष रूप से तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर का प्रयोग न करें, अन्यथा नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।