राजनांदगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 53 वर्षीय आरोपी ज्ञानी चौरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव का निवासी है।
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट और मेडिकल जांच (मुलाहिजा) के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 (2) के तहत अपराध दर्ज किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम ने तत्काल विवेचना के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ज्ञानी चौरे को 15 सितंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल, सहायक उप निरीक्षक विजय साहू, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्रवंशी, आरक्षक योगेश कुमार साहू और टीजीआर अशोक नेहा बंजारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी