छुरिया। जनपद पंचायत सभापति पल्ली स्वामी नायडू और महिला सरपंच पर हुए हमले की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। बागनदी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की लगातार अनदेखी और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी विजय मिश्रा का तबादला कर दिया है। यह निर्णय गृहमंत्री विजय शर्मा के राजनांदगांव प्रवास के दौरान भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद लिया गया।
दिनांक 6 सितंबर को राजनांदगांव प्रवास पर आए प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा, मंडल अध्यक्ष कामता साहू सहित भाजपा नेताओं ने मुलाकात की थी। नेताओं ने बागनदी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध, सट्टा-जुआ, अवैध शराब बिक्री और जनप्रतिनिधियों पर हमले को लेकर गहरी चिंता जताई और थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बताया गया कि 4 सितंबर की रात सभापति नायडू और ग्राम पंचायत घोरतलाव की सरपंच पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला करने का प्रयास किया। सभापति के वाहन को क्षतिग्रस्त कर बदमाशों ने अपना दुस्साहस दिखाया। हालांकि, जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना थाना क्षेत्र की लचर कानून व्यवस्था की ओर इशारा करती है।
घटना से कुछ दिन पहले ही जनपद सभापति और सरपंच ने बागनदी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा-जुआ आदि के बढ़ते कारोबार को लेकर थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की थी। मगर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ग्रामीणों के साथ वे पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का मानना है कि अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाना असामाजिक तत्वों को नागवार गुजरा, जिसके चलते यह हमला किया गया। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस हमले की पृष्ठभूमि अवैध गतिविधियों के संरक्षण से जुड़ी है?
थाना प्रभारी को हटाने के बाद अब स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन अवैध कारोबार और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई हो ताकि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा और आम जनता की शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
जनपद अध्यक्ष ने कहा कि बागनदी में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक थी। जनप्रतिनिधियों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। गृहमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं जनपद सभापति पल्ली स्वामी नायडू ने कहाकि हमने पहले ही अवैध गतिविधियों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब जनता प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपेक्षा रखती है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
