गंडई। जिला ज्ञब्ळ पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गुरुवार को थाना गंडई क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग और हंगामा करने वाले 50 से अधिक लोगों को थाने बुलाकर परेड कराई गई। थाना परिसर में ही इन सभी को सख्त चेतावनी दी गई और नशे के दुष्प्रभावों पर निबंध भी लिखवाया गया।
पुलिस की इस अनूठी कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने थाना प्रभारी राजेश देवदास की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की घटनाओं में कमी आएगी।
इससे एक दिन पूर्व थाना खैरागढ़ क्षेत्र में भी इसी तरह की कार्यवाही की गई थी। वहां भी नशे में उपद्रव करने वालों को पकड़कर थाने में बिठाया गया और नशा छोड़ने की समझाइश दी गई।
जिला केसीजी पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नशाखोरी और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस मुहिम में सहभागी बनें और नशामुक्त शहर बनाने में सहयोग करें।
गंडई क्षेत्र में लगातार शराबियों की शिकायतें मिल रही थीं। जैसे ही पुलिस हरकत में आई, नशेबाजों को समझ में आ गया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना अब भारी पड़ सकता है। थाना परिसर में हुए इस अनुशासनात्मक अभ्यास के बाद अब क्षेत्र में नशेड़ियों की गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।
गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि नशे से समाज और परिवार दोनों प्रभावित होते हैं। पुलिस का यह अभियान सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से ही हम एक स्वस्थ समाज की ओर बढ़ सकते हैं।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी