राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में शैक्षणिक जागरूकता, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहला चरण 9 सितंबर को प्री-क्विज के रूप में हुआ, जिसमें विभिन्न संकायों से चयनित छह समूहों को फाइनल के लिए चुना गया। इनमें बीएससी के दो, तथा बीए, बी.कॉम, एमएससी और एमए के एक-एक समूह शामिल थे।
मुख्य क्विज मुकाबला 10 सितम्बर को हुआ, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी प्रश्न रखे गए। आयोजन में 200 से अधिक छात्राएं दर्शक के रूप में मौजूद रहीं, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
प्रतियोगिता में बीएससी समूह-1 की यामिनी, अंजली निषाद, पुनम यादव और पूर्णेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। एमए समूह की दिव्या, यामिनी, दुर्गा और तुलसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं बीएससी समूह-2 की जयंतीकार मिमांसा, खुशबू और भानेश्वरी तीसरे स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और संरक्षण में किया गया। संयोजक डॉ. निवेदिता ए. लाल ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्विज संचालन चंदन साहू और डॉ. मोना माखीजा ने किया, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी योगेन्द्र यादव और बीना जंघेल ने निभाई।
धनेश और उमेश पनरिया ने तकनीकी सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता को और भी व्यवस्थित बनाया। कार्यक्रम में श्रीमती रामकुमारी धुर्वे, श्रीमती सानवी पंजवानी, कु. स्नेहा उके सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विजेता छात्राओं को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. बसंत सोनबर ने किया।
यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को भी और अधिक समृद्ध करने वाला सिद्ध हुआ।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
