राजनांदगांव। अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती आगामी अश्विन (क्वांर ) शुक्ल एकम,22 सितंबर 2025 सोमवार को परंपरागत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनायी जायेगी । इसी दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र आरंभ होगा।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, सचिव आलोक बिंदल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। आगामी 15 सितम्बर सोमवार को अग्रसेन भवन में ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री मनोहर लाल बिंदल होंगे।
मुख्य समारोह आगामी 22 सितम्बर, सोमवार को होगा। जिसके मुख्य अतिथि श्री महेश रामरतनदास जी भारुका, समाजसेवी, कामठी (महाराष्ट्र) होंगे। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला गौरीशंकर जी अग्रवाल , समाजसेविका, नागपुर (महाराष्ट्र) करेंगी। समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, विवाह की स्वर्ण जयंती सम्मान, तथा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य समारोह में किया जायेगा।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू खोखरिया तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्ष लोहिया ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत समाज के बच्चों, युवक, युवतियों तथा महिलाओं के लिए विविध मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, सजावट, कुकिंग तथा खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिसमें समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, मंच तथा पुरस्कार मिलता है।
इसी कड़ी में 17 सितम्बर बुधवार को ‘ म्युजिकल अंताक्षरी ‘ का सुमधुर आयोजन होगा। 18 सितम्बर को ‘श्री अग्रसेन आनंद मेला’ शिवनाथ वाटिका में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि श्री सुनील रामकरण अग्रवाल एवं श्रीमती शोभादेवी कमलनारायण अग्रवाल होंगे। इसी दिन बाईक रैली भी होगी । 21 सितम्बर, रविवार को ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, श्रीमती जागृति गर्ग तथा संयुक्त जिलाधीश श्रीमती शीतल बंसल अतिथि होंगे।
प्रतिदिन कार्यक्रमों की श्रृंखला में फैंसी ड्रेस, बोरा दौड़, जोड़ी दौड़, नींबू दौड़, लूडो, मीठे व्यंजन बनाओ, हरे पत्ते से बुके बनाओ, सूखे मसाले से ज्वेलरी बनाओ, तोल-मोल के बोल, लक्की ड्रा तथा आकस्मिक गेम्स सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जयंती कार्यक्रम को लेकर समाज में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है । अग्रवाल सभा से शरद अग्रवाल (पोहा) , परमानंद गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, काशी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय लोहिया, रमणीक अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल महिला मंडल से रेखा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल नवयुवक मंडल से चैतन्य अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं समाज जन जयंती महोत्सव को सफल बनाने तैयारियों में जुटे हुए हैं।