राजनांदगांव। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में शांति भंग कर आम नागरिकों को परेशान करने वाले 5 असामाजिक युवकों को कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाकर राहगीरों से झगड़ा, छेड़छाड़ और मारपीट की जा रही थी।
दिनांक 10 सितम्बर को सायं पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग चौक, संगम चौक तुलसीपुर और अटल आवास केशर नगर क्षेत्रों में कुछ युवक गुट बनाकर दहशत फैला रहे हैं। राहगीरों से बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं सामने आईं।
सूचना पर तुरंत कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस पर ही हमलावर हो गए। इसके बाद पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और धारा 126, 135 (3) के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से जेल वारंट जारी कर सभी को जिला जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार युवकों में नितेष हुमने पिता टिकाराम हुमने, उम्र-29 वर्ष, निवासी-केशर नगर, गायत्री स्कूल के पास, अजय चंद्रिकापुरे पिता गणेश चंद्रिकापुरे, उम्र-18 वर्ष, निवासी-केशर नगर, गायत्री स्कूल के पास, युवराज सिंह पिता स्व. राजकिशोर राजपूत, उम्र-21 वर्ष, निवासी-तुलसीपुर, बजरंग चौक, सिद्धार्थ लहरे पिता गोवर्धन लहरे, उम्र-19 वर्ष, निवासी-न्यू सिविल लाइन, वैभव सेन उर्फ विक्की सेन पिता सुरेश सेन, उम्र-18 वर्ष, निवासी-तुलसीपुरए बजरंग चौक शामिल है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैषाली जैन और सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
पुलिस विभाग ने साफ किया है कि शहर की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी
