राजनांदगांव। गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर में निकली झांकी के दौरान गुम हुए मोबाइलों की पतासाजी कर थाना बसंतपुर पुलिस एवं साइबर सेल ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। दोनों इकाइयों की संयुक्त कार्यवाही में कुल 06 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है, बरामद कर संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्दनामे पर सौंपे गए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर एवं निरीक्षक विनय परमार, साइबर सेल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
झांकी के दौरान मोबाइल गुम करने वाले नागरिकों नरेश कुमार साहू मोहारा, डिकेश वर्मा लिटिया, यशवंत देशमुख देवपी नगपुरा-दुर्ग, भूपेन्द्र यादव गोटाटोला, साहिल रजक चिखली एवं योगेश साहू टीपानगढ़ द्वारा थाना बसंतपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। शिकायत के आधार पर साइबर सेल की तकनीकी मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी गुम मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद कर लिया।
प्रार्थियों ने अपने कीमती मोबाइल सुरक्षित मिलने पर राजनांदगांव पुलिस एवं थाना बसंतपुर की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि गुम हुए मोबाइल मिलने पर उसका उपयोग न करें, बल्कि नजदीकी थाना में जमा कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।
पुलिस ने जानकारी दी है कि आगे भी गुम मोबाइलों की पतासाजी का अभियान जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक विनय परमार, उप निरीक्षक कैलाश मराई, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति, कीर्तन अहीर सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
