राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र की शराब दुकान में ओवर रेटिंग व गड़बड़ी के मामले को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा सक्रिय हो गया है। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी ज्ञापन दिया गया।
शमसुल आलम ने आरोप लगाया कि डोंगरगांव की शराब दुकान में कार्यरत सुपरवाइजर गजेंद्र सिंह राजपूत और सेल्समैन गणपत यादव ओवर रेटिंग करते पकड़े गए थे। रायपुर से आई आबकारी उड़नदस्ता की टीम की जांच में दोनों दोषी पाए गए थे, जिसके बाद रायपुर आबकारी मुख्यालय से सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी को उन्हें ब्लैकलिस्ट करने का आदेश भेजा गया था।
लेकिन शमसुल आलम के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त ने आदेश को दबा दिया और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त और सुपरवाइजर के बीच मिलीभगत है और पूरे मामले को संरक्षण मिल रहा है।
ज्ञापन में यह मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इसी क्रम में शमसुल आलम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कानून-व्यवस्था को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि हाल ही में चिखली थाना क्षेत्र के नवागांव में हत्या की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ज्ञापन में नाइट्रो-10, गांजा व अवैध शराब की खुलेआम बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नमन पटेल, शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, जिला महासचिव पंकज सिन्हा, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, मजदूर संघ जिला अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, आदि निषाद, सत्यम पांडे, अनवर खान, साहिल रामटेके, आकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी