राजनांदगांव। शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बागतराई, संकुल डीलापहरी, जिला-राजनांदगांव में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का भावपूर्ण सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक वातावरण के बीच किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती संध्या चुनारकर ने कहा कि शिक्षक केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहते, वे बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में मनाया जाने वाला यह दिन शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
सहायक शिक्षक श्रीमती रमशीला सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी वही होता है जो अपने शिक्षक का सम्मान करता है और शिक्षा को आत्मसात करता है। शिक्षा केवल किताबों में नहीं, आचरण में दिखनी चाहिए।
वहीं सहायक शिक्षक श्रीमती आरती जायसवाल ने कहा कि श्शिक्षक और छात्र के बीच विश्वास और सम्मान का संबंध होना चाहिए। यही रिश्ता आगे चलकर समाज के निर्माण में सहायक बनता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से शिक्षकों का मन मोहा। बच्चों द्वारा बनाए गए शुभकामना कार्ड्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
अंत में शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह और प्रेम के लिए आभार प्रकट किया और उन्हें शिक्षा, अनुशासन व संस्कार के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
