डोंगरगढ़। गणेश उत्सव के दौरान डोंगरगढ़ में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे युवकों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। झांकी और विसर्जन के दौरान हंगामा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देश पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह द्वारा की गई। थाना डोंगरगढ़ की टीम लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
गणेश विसर्जन के दौरान 8 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर युवकों ने झगड़ा और मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए चारों को हिरासत में लिया और बीएनएसएस की धारा 170/126, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया।
विजय सिंह राजपूत (22) और अरूण नंदेश्वर (23) दोनों ने महावीर तालाब के पास विसर्जन के दौरान आम लोगों से विवाद किया। समझाने पर ये दोनों और ज्यादा आक्रोशित होकर गाली-गलौच व मारपीट पर उतर आए।
गौरव सातपुते (20) गोलबाजार इलाके में डांस को लेकर बवाल मचाया। आयोजन समिति और दर्शकों ने जब समझाने की कोशिश की तो वह और भड़क गया।
राज किशोर दास मानिकपुरी (23) तमडिया मेडिकल गोलबाजार के पास लोगों से झगड़ा किया। लोगों ने समझाया तो वह हिंसक हो गया और मारपीट करने लगा।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोंगरगढ़ पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में ये मुहिम और तेज की जाएगी।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक कार्यक्रमों में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
