राजनांदगांव। शहरवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन मशीन की सुविधा अब राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो गई है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नवीनतम तकनीक से सुसज्जित इस सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने डॉ. रमन सिंह एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए इसे आमजन, विशेषकर गरीब वर्ग के लिए उपयोगी बताया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख और अध्यक्ष कमलेश बैद ने कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन की सुविधा शुरू होने से अब गंभीर रोगों के शीघ्र निदान में आसानी होगी। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अब महंगे निजी संस्थानों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद डड्डा, ज्ञानचंद बाफना, आलोक बिंदल, भीमन धनवानी, प्रदेश मंत्री तरुण लहरवानी, अमर लालवानी, राजकुमार बाफना, शिव अग्रवाल, महामंत्री अरुण डुलानी ने भी इस पहल को ऐतिहासिक बताया और इसे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार राजा माखीजा, भागचंद गीडिया, प्रशांत कांकरिया, गिनी चावला, योगेश खत्री, राजकुमार बाफना सहित बड़ी संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
