राजनांदगांव। शहर के दीवानपारा स्थित गणेश उत्सव पंडाल के पास बीते गुरुवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त बुलेट, स्कूटी और धारदार चाकू भी जब्त किए गए हैं।
घटना 5 सितंबर की रात लगभग 10.30 बजे की है। दीवानपारा निवासी हिमांशु केमे (20 वर्ष) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खाने के बाद जय गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास गया था। उसी दौरान जमातपारा से आए कुछ युवक मोटरसाइकिल और स्कूटी पर वहां पहुंचे और जानबूझकर बुलेट का एक्सीलेटर तेज चलाकर फटाकों जैसी आवाजें निकालने लगे। मना करने पर युवक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और आरोपित मयंक ठाकुर ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में तारकेश्वर पाल उर्फ सोनू (22 वर्ष) पिता स्व. हरि पाल, अंकुश यादव उर्फ बाबू (20 वर्ष) पिता पूण्ना यादव, मयंक धर्मी उर्फ करण (19 वर्ष) पिता धर्मेन्द्र धर्मी, अमन यादव (21 वर्ष) पिता गणेश यादव, बलराम यादव उर्फ बिट्टू (24 वर्ष) पिता लक्ष्मीनारायण यादव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल है।
सभी आरोपी जमातपारा, वार्ड क्रमांक 24, राजनांदगांव के निवासी हैं। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की बुलेट, एक्टिवा स्कूटी (सीजी 08-एएफ 0112) और लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है।
आज दिनांक 6 सितंबर को सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कराया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि उदय सिंह चंदेल, प्रआर संदीप चौहान, जी. सिरील कुमार, घनश्याम वर्मा, आरक्षक प्रयांश सिंह, श्रीनिवास राव, पारख साहू, प्रदुमन पैकरा सहित थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 480/25 धारा 296, 118 (2), 191 (3), 3 (5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी