राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 407 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, औद्योगिक, एनजीओ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगभग 54 हजार 549 पौधों का रोपण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि हरियाली को समर्पित और मातृ-प्रेम की भावना से ओतप्रोत एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिले की विभिन्न अग्रणी संस्थाओं ने भाग भाग लिया। इनमें उदयाचल, गायत्री परिवार, समता मंच, आस्था मूकबधिर शाला, अभिलाषा संस्थान, कॉपेडियन विलेजर्स वेलफेयर फाउंडेशन, हरियाली बहन अभियान, मां बम्लेश्वरी ग्रुप, चौम्बर ऑफ कॉमर्स, एबिस एक्सपर्ट्स, हाईटेक मेटल पावर्ड्स, सनटेक जियो, कमल सॉल्वेंट, मोहन एग्रो, जनकल्याण सामाजिक संस्थान, साइट सेवर्स इंडिया, दीपिका विद्यालय, वैसलीयन स्कूल, नेहरू विद्यालय सिंघोला, आदर्श विद्या मंदिर लखोली, सृजन हायर सेकेंडरी स्कूल सुरगी, सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन छत्तीसगढ़ सहित अन्य संगठनों की सक्रिय सहभागिता से वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि हरेली, रक्षाबंधन एवं तीज के अवसर पर दीदियों द्वारा विशेष रूप से पौधों का रोपण कर त्यौहार की खुशियां बाटी गई। उदयाचल द्वारा 22000 सीड्स बॉल तैयार कर प्रदान किया गया, जिसे जिले में निर्मित स्ट्रीगर ट्रेंच में फैलाया गया है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 82888 रोपणी व नर्सरी कार्य की स्वीकृति दी गई है। अभियान अंतर्गत चरागाह क्षेत्रों में आम, कटहल, नींबू, मुनगा सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। वहीं सड़कों के दोनों ओर करंज सहित अन्य छायादार पौधों का रोपण किया गया। जिससे आने वाले वर्षों में फल और छाया के रूप में लाभ प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
