राजनांदगांव। गणेशोत्सव के समापन की तैयारियों को लेकर नगर निगम राजनांदगांव ने विसर्जन को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। महापौर मधुसूदन यादव ने नगरवासियों से अपील की है कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शिवनाथ नदी किनारे बने निगम द्वारा निर्मित विशेष विसर्जन कुण्ड में ही करेंए क्योंकि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार नदी और तालाबों में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित है।
महापौर श्री यादव ने बताया कि मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास नगर निगम द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल विसर्जन कुण्ड तैयार किया गया है, जिसमें गणेश प्रतिमाओं के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था और सुव्यवस्था के लिए कई प्रबंध किए गए हैं। इसके अंतर्गत शहर में वॉच टावर का निर्माण, मुख्य चौक-चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, सड़कों का पेचवर्क, सफाई व्यवस्था, पानी टैंकर की उपलब्धता, विसर्जन स्थल पर बेरीकेटिंग और रोशनी जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
महापौर ने बताया कि विसर्जन से पूर्व प्रतिमा पूजन के लिए एक अलग टेबल की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे। पूजन सामग्री के लिए भी एक अलग निर्धारित स्थान तय किया गया है, जिससे विसर्जन कुण्ड में गंदगी न फैले और पर्यावरण संतुलन बना रहे।
महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के भीतरी हिस्सों में वृक्षारोपण किया गया है। गणेश विसर्जन के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ में पौधों को नुकसान न हो, इस पर सभी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब ये पौधे पेड़ बनेंगे, तो शहर का वातावरण स्वच्छ और हराभरा होगा। साथ ही, झांकी देखने आने वाले ग्रामीण व बाहरी लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिम्मेदारी भी नगरवासियों की है।
महापौर यादव ने सभी समितियों, नागरिकों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित कुण्ड में ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें और नगर निगम के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बनें, ताकि हमारी संस्कारधानी की पहचान बनी रहे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी