अंबागढ़ चौकी। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम बिटाल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत के बाहर फेंके गए जहरीले टमाटर खाकर 12 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा मवेशी गंभीर रूप से बीमार हैं। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने फार्महाउस संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बिटाल स्थित एक निजी फार्महाउस में टमाटर की खेती की जा रही थी। फार्महाउस संचालक ने खेत में खराब और सड़े हुए टमाटर तुड़वाकर खेत की बाड़ के बाहर फेंकवा दिए थे। सोमवार को गांव के मवेशी चराई के दौरान वहीं पहुंच गए और उन टमाटरों को खा लिया। कुछ ही घंटों में मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी और अगले 24 घंटे में 12 मवेशियों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार मवेशियों का इलाज शुरू किया। अब भी 15 से ज्यादा मवेशी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। विभाग ने मवेशियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
गांव में घटना के बाद भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि फार्महाउस संचालक की लापरवाही के चलते निर्दोष मवेशियों की जान गई है। लोगों ने अंबागढ़ चौकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि खेत में रासायनिक दवाओं का अत्यधिक प्रयोग किया गया होगा, तभी टमाटर इतने जहरीले हो सकते हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ऐसे फार्महाउसों की मॉनिटरिंग प्रशासन करता है या नहीं?

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी