राजनांदगांव। आपात स्थितियों में आमजन की जान बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मंगल भवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पुलिस जवानों को प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की मौजूदगी में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेडक्रॉस के प्रबंधक प्रदीप शर्मा, डॉ. आयुष गुप्ता और डॉ. हिमांशी सिंह ने जवानों को जीवन रक्षक तकनीकों की बारीक जानकारी दी।
प्रशिक्षण में जवानों को यह सिखाया गया कि किसी व्यक्ति की अचानक हृदय गति रुकने की स्थिति में कैसे छाती पर दबाव और कृत्रिम श्वसन देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। साथ ही चोट, जलना, सड़क दुर्घटना, बेहोशी, सांप काटने जैसे हालातों में तुरंत प्राथमिक उपचार कैसे करें, इसकी विधियां भी बताई गईं।
कार्यक्रम में थाना, चौकी, यातायात, हाइवे पेट्रोलिंग, डायल-112, पुलिस लाइन एमटी और थाना पेट्रोलिंग से जुड़े करीब 87 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने भी सीपीआर के महत्व पर बात करते हुए जवानों को यह समझाया कि किसी की जान बचाने के लिए हर सेकंड कीमती होता है और ऐसे प्रशिक्षण उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक और रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 स्टाफ की समस्याएं भी सुनीं और तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
जवानों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि यह उन्हें न केवल एक बेहतर पुलिसकर्मी बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी