राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर द्वारा मेजर ध्यानचंद की जीवनी एवं राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद की खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए छात्राओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेलों में भाग लें और अपना सर्वांगीण विकास करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया, वहीं क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. जयसिंग साहू ने खेलों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान तीरंदाजी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राहुल साहू को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. नायर ने बताया कि महाविद्यालय की कई छात्राएं उनके प्रशिक्षण में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं में हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इनमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. चांदनी को राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदर्शन हेतु, बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा कु. अंजली निषाद को राष्ट्रीय पर्वतारोहण कैम्प में सहभागिता के लिए तथा कु. संध्या नेताम को टीसीएस कैम्प, नई दिल्ली में भागीदारी के लिए प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता एस. नायर ने किया। इस अवसर पर कबड्डी कोच श्री ललित साहू, योग शिक्षक खिलेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
