राजनांदगांव। नगरीय क्षेत्र में अधोसंरचना के विकास को लेकर नगर निगम तेजी से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड क्रमांक 2 दीवान टोला और वार्ड क्रमांक 50 सिंगदई में 48 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, सीमेंट कांक्रीट रोड और नाली निर्माण शामिल हैं।
महापौर श्री यादव ने बताया कि नगर निगम के कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही वार्डों में विकास कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद एवं पर्यावरण उपकर निधि से कुल 51 वार्डों में कार्य स्वीकृत हुए हैं।
वार्ड-2 दीवान टोला में 7.80 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड तथा फुलवारी क्षेत्र की गलियों में 10 लाख रुपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण होगा।
वहीं, वार्ड-50 सिंगदई में 15 लाख रुपये से रोड और नाली निर्माण, 10 लाख रुपये से सामुदायिक भवन निर्माण और 5.20 लाख रुपये से सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा।
महापौर यादव ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि हमारा प्रयास है कि स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र धरातल पर नजर आएं, ताकि वार्डवासियों को सुविधा मिले और वार्डों का समग्र विकास हो।
भूमिपूजन कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, लोककर्म विभाग प्रभारी सदस्य व वार्ड-2 के पार्षद सावन वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष व वार्ड-50 के पार्षद मुकेश साहू, पार्षद कमलेश बंधे, मनोहर यादव, चंद्रकृत साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पूर्व पार्षद अरुण देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वार्ड-2 में पिंटु मानिकपुरी, लेखचंद साहू, दिनेश सिन्हा, कपूरचंद धनगाय और राकेश झरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, वार्ड-50 में कुशल साहू, सुनील साहू, टोमन निषाद, निर्मल निषाद, भारत निषाद, माखन निषाद, रूखमणी साहू, पुष्पा निषाद और अन्य नागरिकों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू सहित निगम का तकनीकी अमला और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी