राजनांदगांव। ग्राम मुरमुंदा में आयोजित दही-हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। साथ ही, शराब के नशे में वाहन चलाकर लोगों को परेशान करने वाले दो चालकों पर भी एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गस्त-पेट्रोलिंग की जा रही है। अवैध गतिविधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
दिनांक 31 अगस्त 2025 की संध्या में ग्राम मुरमुंदा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दही-हांडी लूट का कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा रहा था। इसी दौरान नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चलाकर राहगीरों को परेशान करने वाले नेम कुमार कदम उर्फ गुलशन (24), निवासी-मुड़पार, थाना-डोंगरगढ़ एवं भीम राव कंवर (23), निवासी बम्हनीभांठा, थाना-डोंगरगढ़ के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, शांति भंग करने एवं वाद-विवाद में हिंसक होने वाले संजय कंवर (24), निवासी ग्राम राका, महेन्द्र बंजारे (32) निवासी ग्राम मुरमुंदा और दिलीप मंडावी (24) निवासी ग्राम बोरसी थाना बेरला को भी धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर एसडीएम के समक्ष उचित कार्रवाई हेतु पेश किया गया है।
पुलिस ने साफ किया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
