राजनांदगांव। गौ तस्करी के बड़े मामले में पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले ही इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल 4 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश तेज़ कर दी गई है।
मामला 11 जुलाई 2025 का है, जब थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम शिकारीटोला में कुछ युवक एक अशोक लीलैंड ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को भर रहे थे। सूचना मिलते ही थाना सोमनी पुलिस ने दबिश दी और ट्रक समेत तीन मोटर साइकिल, 23 जीवित एवं 11 मृत मवेशियों को मौके से बरामद किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अब्दुल राजीक (40), निवासी पठानपुरा, जिला अकोला (महाराष्ट्र) एवं खिलेश साहू (36), निवासी गोडपारा नंदई, जिला-राजनांदगांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने फरार चल रहे दो आरोपियों भरत श्रीकृष्ण सूर्यवंशी (33), निवासी मुर्तिजापुर, जिला अकोला (महाराष्ट्र) और मोहम्मद फिरोज (42), निवासी भालदारपुरा, नागपुर को धर दबोचा।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि राजू मेश्राम, प्रआर डूलेश्वर साहू, आरक्षक तुषार मरकाम, चंद्रप्रताप सिंह और मनोज ठाकुर की अहम भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
