राजनांदगांव। जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी चिखली द्वारा एक महिला को अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के कब्जे से 6120 एमएल देशी मदिरा शराब (34 पौवा), कीमत 2720 रूपये तथा बिक्री की रकम 2040 रूपये जप्त की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम के तहत की गई, जिसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
दिनांक 31 अगस्त 2025 को ग्राम बोईरडीह में आरोपिया द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई।
मौके से सुकवारो बाई पारधी पति संतलाल पारधी, उम्र 48 वर्ष, निवासी-ग्राम बोईरडीह, जिला राजनांदगांव को अवैध देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।
आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आदेश प्राप्त होने के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, महिला प्रधान आरक्षक धनसिर भुआर्य, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी