डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शक्रवार को ब्राम्हण पारा इलाके में शांति भंग करने पर एक युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
मामला 31 अगस्त की सुबह लगभग 11.45 बजे का है, जब पवन यादव, पिता राजकुमार यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ब्राम्हण पारा, डोंगरगढ़ मोहल्ले में झगड़ा कर रहा था और मारपीट पर उतारू हो गया था। मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक समझाइश के बावजूद नहीं माना।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 125, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने टीम के साथ लगातार गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
अवैध गतिविधियों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी तरह की अशांति या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी शाह ने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या अपराध करता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
