डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शक्रवार को ब्राम्हण पारा इलाके में शांति भंग करने पर एक युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
मामला 31 अगस्त की सुबह लगभग 11.45 बजे का है, जब पवन यादव, पिता राजकुमार यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ब्राम्हण पारा, डोंगरगढ़ मोहल्ले में झगड़ा कर रहा था और मारपीट पर उतारू हो गया था। मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक समझाइश के बावजूद नहीं माना।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 125, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने टीम के साथ लगातार गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
अवैध गतिविधियों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी तरह की अशांति या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी शाह ने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या अपराध करता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी