राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने हेमचंद यादव विश्व विद्यालय के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलेजों में प्रवेश पोर्टल को फिर से खोलने की मांग की है। अभाविप के मुताबिक, विश्व विद्यालय के वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश पोर्टल पहले ही बंद कर दिया गया है, जिससे कई योग्य विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर छिन गया है।
नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष तकनीकी कारणों, जानकारी की कमी और व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण कई छात्र-छात्राएं समय पर पंजीकरण नहीं कर पाए थे। उनका कहना था कि पोर्टल का अचानक बंद होना विद्यार्थियों के भविष्य के लिए संकट उत्पन्न कर रहा है। शिक्षा का अधिकार हर छात्र का मौलिक अधिकार है, और यदि पोर्टल पुनः शुरू नहीं किया गया, तो यह विद्यार्थियों के साथ गंभीर अन्याय होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर सह मंत्री भूपेंद्र पाल, नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन, कामेश नायक, जितेश, रमेश सहित अन्य कॉलेज विद्यार्थी भी उपस्थित थे। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है, ताकि वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर मिल सके।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी