डोंगरगढ़। ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी के नेतृत्व में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी खेल उपलब्धियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं के अभाव से संबंधित समस्याओं को मंत्री अरुण साव के समक्ष रखा।
खिलाड़ियों ने बताया कि कैसे उन्हें उचित प्रशिक्षण सुविधाएं और संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते उनकी क्षमता पूरी तरह से निखर नहीं पा रही। इस अवसर पर ताईक्वांडो खिलाड़ियों में हिना उजवाने, राधिका यादव, रागिनी कंवर, संजना निषाद, राजेंद्र कंवर, डी. होमेश राव, अंश उजवाने जैसे युवा खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों के कोच गौतम लीलहारे और कराटे नेशनल चैम्पियन विकास सहारे भी मुलाकात में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके संघर्ष और जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पूरी पहचान और सुविधाएं दी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को भोजन भी कराया।
खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी से अपनी समस्याएं साझा की थीं और अगले ही दिन मंत्री से मुलाकात का अवसर मिला। इस पर उन्होंने विवेक मोनू भंडारी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी ने इस मौके पर कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को खेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राजनांदगांव जिला संघ की ओर से स्वागत भी किया।
उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अवसंरचना और संसाधनों के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण