राजनांदगांव। बांधाबाजार क्षेत्र के जोशीलमती प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शंभू दयाल नायक एवं माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका पुष्पा कुंजाम मैम को सेवानिवृत्ति के अवसर पर संकुल केंद्र जोशीलमती के सभी शिक्षकों ने एक भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक समुदाय के प्रति गहरी श्रद्धा और आदर प्रकट करते हुए आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण और पूजा से हुई। वहीं, बेलरगोंदी संकुल के शिक्षक नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह कार्यक्रम शिक्षकों के सामूहिक सम्मान और उनके समर्पण का प्रतीक था, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उन्हें श्रीफल, साल और मेमेंटो भेंट किए गए। साथ ही, उनका सम्मान इस तरह से किया गया कि उनकी गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाया गया और शिक्षक को उनके निवास स्थान तक सम्मानित कर छोड़ने के लिए ले जाया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बैंड-बाजे और हल्के-फुल्के स्वाल्पाहार का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी यादगार बन गया। स्कूल की प्राचार्य अशवंतीन शोरी ने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने बच्चों के भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका को सराहा।
संकुल के अन्य शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रमुख शिक्षकों में अजय चन्द्रवंशी, गैंदालाल कोलियारे, होरी लाल भूआर्य, चैन कुमार सोनवानी, राकेश कुमार खोब्रागढ़े, रितेश कुमार चक्रधारी, अखिलेश कुमार सिन्हा और कई अन्य प्रमुख शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक कीरत कुमार गणवीर और सुरेंद्र घावडे द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन कीरत कुमार गणवीर ने किया और आभार प्रदर्शन सुरेंद्र घावडे ने किया।
इस आयोजन ने न केवल सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान का सम्मान किया, बल्कि शिक्षकों के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद करने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान किया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
