राजनांदगांव। सांसद संतोष पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। जिले में 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष के 89158 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। 6 माह से 5 वर्ष तक के 94403 बच्चों को आयरन सिरप 1 एमएल सप्ताह में 2 बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के निगरानी में पिलायी जाएगी। मितानिनों द्वारा टीकाकृत किए जाने वाले बच्चे तथा टीकाकरण के छूटे बच्चों को खोजकर अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा तथा बच्चों की हीमोग्लोबिन एवं कुपोषण की जांच की जाएगी। जांच में कुपोषित पाए गये बच्चों को सुपोषित करने के लिए एनआरसी में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर आशुतोष ठाकुर, जीवन दीप समिति के सदस्य संदीप भट्टाचार्य, अरविंद सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन सहित सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला प्रबंधक शहरी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
