राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक महेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में संपन्न हुई, जिसमें हिंदू समाज को जागरण करने हेतु बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक विकासखंड मंडल एवं बस्तियों में जाकर सभी समाजों की बैठक लेना और हिंदू समाज को जागृत करना, ताकि हमारी बेटियां लव जिहाद का शिकार न बन सके। सामाजिक सद्भाव बना रहे, हिंदू समाज जागृत रहे।
हमारे किसी भी हिंदू भाई को कोई तकलीफ आती है, तो मोहल्ले स्तर पर ही सब एक होकर समस्या को हल करने की कोशिश करें, सभी हिंदू आपस में भाई है यह भावना प्रत्येक हिंदू के मन में जागना है और अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई, ताकि हिंदू समाज सुरक्षित भी रह सके। कुछ नवीन दायित्व की घोषणा हुई। राजनांदगांव जिले के प्रभारी श्रीराम बिहारी मिश्रा की सहमति से। महिला आयाम की जिला प्रमुख मौसमी शर्मा को बनाया गया। साथ में कार्यकारिणी मीना पांडे, ममता शर्मा, ममता सोनी, सुधा पवार, महिला आयाम की नगर प्रमुख संगीता शुक्ला को बनाया गया। साथ में नगर कार्यकारिणी कमलेश्वरी साहू, प्रतिभा साहू, जमुना साहू, रंजना शर्मा को बनाया गया। राजनांदगांव विकासखंड संयोजक ऋषभ मल को बनाया गया। राजनांदगांव जिला सक्षम केंद्र प्रभारी देवेश वैष्णव को बनाया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, दिनेश झूलन, हरीश भानुशाली, गोविंद साहू, रोहित शर्मा, हेमलाल ढीमर, प्रभात गुप्ता, विष्णु सिन्हा, महेंद्र जंघेल, मनोज गोलछा, गोविंद जोशी, संपत साहू, आशीष पांडे, रोहित पटनायक, सुनील जायसवाल, संजय मिश्रा, संतोष दूरहाटे, राज सोनकर, इंद्रेश देवांगन, राम तंबोली, विनोद खाती, विजय साहू, संदीप कुमार साहू, रूपचंद सोनी, सुनील जायसवाल, रोहित सिन्हा, रोहित तिवारी, मुकेश सोनी, राजू साहब, आशीष गांधी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता हिंदू जागरण मंच के उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
