राजनांदगांव। ओवरटेक करने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने प्रार्थी पर तलवार से हमला कर दिया। चेहरे और हाथ में गंभीर चोट आने के बाद प्रार्थी ने 18 अगस्त को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार आरोपी को भी अब गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे होटल अवाना के पास गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मिथलेश पाण्ड्या और राहुल गनवीर ने प्रार्थी को रोक लिया। दोनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। इसी दौरान मिथलेश ने धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे प्रार्थी के चेहरे के दाहिने हिस्से में चोट आई। बीच-बचाव करने आए उसके भाई के हाथ में भी चोट लगी।
थाना बसंतपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मिथलेश पाण्ड्या को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं फरार आरोपी राहुल गनवीर को पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी