राजनांदगांव। शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक करीब 13 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए थे।
थाना खैरागढ़ क्षेत्र में रहने वाला आरोपी संतराम भारती (32 वर्ष), निवासी मुहड़बरी, थाना छुईखदान ने लोगों को कलेक्टर ऑफिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा। पीड़ितों की शिकायत पर अपराध क्रमांक 416/25 दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। मामला धारा 318(4), 336(3), 338, 340(1), 340(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कायम किया गया।
पुलिस ने त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की नौकरी या नियुक्ति संबंधी प्रलोभन में न आएं और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।