राजनांदगांव। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अगस्त की रात 8 बजे से 12 बजे तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
इस दौरान 69 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 32,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी बैठाने तथा अन्य यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की।
चेकिंग अभियान थाना लालबाग, सोमनी, छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, बागनदी, पुलिस चौकी सुकुलदैहान, मोहारा, सुरगी, तुमडीबोड़ और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया गया। संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी भी ली गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान विशेष सतर्कता और सघनता बरतने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें और अपने वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी