राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्रशिक्षणार्थी नागेश्वरी ने मां सरस्वती वंदना एवं आदिवासी गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भावना चन्द्रवंशी ने आदिवासी इतिहास, मनीष कुमार ने संवैधानिक दर्जा, जया चंद्रवंशी ने आदिवासी रहन-सहन, डिम्पल कोमरे ने खान-पान एवं पारंपरिक व्यंजन, धर्मिता पैकरा ने छत्तीसगढ़ की सम्पन्न संस्कृति विषय पर सारगर्भित विचार रखे। साथ ही जनजातियों की विविधता, त्योहार, गोदना, आदिवासी श्रृंगार, काष्ठ शिल्प एवं सरदूल पर्व जैसे पहलुओं पर भी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अगले चरण में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। इसमें डीएलएड की प्रशिक्षणार्थी दामिनी व विनीता ने प्रथम तथा फनेश्वरी व देविका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन सत्र में श्रीमती सुरवी भट्टाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति की पहचान है, आदिवासी परंपराओं और संस्कृति को बचाना व आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
