राजनांदगांव। शहर और गांव की सड़कों पर बैठे मवेशियों से आए दिन होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए डोंगरगांव पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 22 अगस्त को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा ने अभियान की अगुवाई की।
इस कार्रवाई में पशु चिकित्सा विभाग, स्थानीय गौ रक्षा समिति और गौ सेवकों की भी अहम भागीदारी रही। पुलिस ने सड़क पर बैठे मवेशियों का टेक नंबर एनालिसिस कर उनके मालिकों की पहचान की। जांच में दोषी पाए गए डोंगरगांव निवासी डिगेश्वर यादव और उमेश कुमार यदु के खिलाफ धारा 291 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी मवेशी मालिकों एवं घुमंतू पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें। इससे न केवल मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि आम नागरिकों की जान.माल की रक्षा भी हो सकेगी।

ताज़ा ख़बर :
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी
- दीपावली पर भी नहीं मिला वेतन, मायूस रहे एनएचएम कर्मचारी
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना