मोहला। प्री-स्कूल पोषण, शिक्षा और राहत कार्यक्रम के तहत जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से जनकल्याण सामाजिक संस्थान, राजनांदगांव द्वारा ग्राम पंचायत कांदाड़ी और कामखेड़ा में बच्चों को सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मंगतूराम कोमरे, सरपंच पिलेश्वरी भुआर्य, प्राचार्य नकुल नेताम और उपसरपंच शायमा औरसा मौजूद रहे।
भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 61 बच्चों को शिक्षा किट, यूनिफॉर्म और जूते वितरित किए गए। संस्थान के कार्यकर्ता हरीश कुमार क्षत्रिय ने बताया कि संस्था जिला प्रशासन के साथ मिलकर कुपोषण उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रही है। वर्तमान में मानपुर ब्लॉक के कांदाड़ी, मुरझर, कामखेड़ा, सहपाल और चावरगांव के 6 माह से 5 वर्ष तक के 154 कुपोषित बच्चों के साथ विशेष रूप से काम किया जा रहा है।
जनपद सदस्य मंगतूराम कोमरे ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भेजें, ताकि बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। सरपंच पिलेश्वरी भुआर्य ने कहा कि संस्था की पहल से बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी हुई है और बच्चे अब प्रतिदिन यूनिफॉर्म पहनकर केंद्र आ रहे हैं। उन्होंने संस्थान के कार्य को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम में प्राचार्य नकुल नेताम, पूर्व सरपंच शैलेदी मंडावी, मंजू ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरजोतिन, दिलकर शाह मंडावी, भुवनलाल कोरियारा, चैन सिंह राणा, देवसाय शाह, सूखेन्द्र भुआर्या, ललिता मड़ावी, मितानिन किशन सिंह साहू, मनीषा मंडावी, गौरी यादव, शशि मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी
- दीपावली पर भी नहीं मिला वेतन, मायूस रहे एनएचएम कर्मचारी
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना