राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बोईरडीह में खेतों में पहुंचकर डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम में खरीफ वर्ष 2025-26 में लगाए गए फसलों के डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं कुशलतापूर्वक होना चाहिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्यों का सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने सर्वेक्षणकर्ता द्वारा डिजिटल फसल सर्वेक्षण अंतर्गत किए गए प्रविष्टियों का संबंधित राजस्व निरीक्षक द्वारा सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षणकर्ता द्वारा डिजिटल फसल सर्वेक्षण अंतर्गत किए गए कार्यों का संबंधित हलका पटवारी द्वारा पर्यवेक्षण प्रतिदिन करने के लिए कहा। कलेक्टर ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण हेतु निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण से लाभान्वित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें। इस दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
