राजनांदगांव। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सर्व यादव समाज की ओर से पारंपरिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की झांकियां सजाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान अखाड़ा समितियों के आकर्षक प्रदर्शन, पारंपरिक गीत-संगीत और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से मानव मंदिर चौक (महाकाल चौक) पर विशेष मंच तैयार कर सभी झांकियों और शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम में विहिप प्रांत विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अरुण गुप्ता, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष योगेश बागड़ी, जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध, लालमुनाई सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल मिश्रा, सहसंयोजक अंशुल कसार, मातृशक्ति जिला संयोजिका अंजली वाडेकर, सहसंयोजिका बबीता मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, अखिलेश गुप्ता, राजू तवर, मनीष यदु, संदीप शर्मा, श्री त्यागी, नगर संयोजक मोहित यादव, छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु, सुरेश साहू, मनीष यदु, कंचन साकुरे, नगर सहसंयोजक गौरव शर्मा, शैलेश साहू, राहुल ताम्रकार, राजेन्द्र राजपूत, शुभम पात्रे, दीपक देवांगन, प्रणय मुल्लेवार, हिमांषु साहू, शुभांशु नाविक, नितिन देवांगन, देव सोनी मुकेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में विहिप-बजरंग दल और हिंदू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त, 7 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- रात्रि में घर व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
- त्योहारी सीजन में बढ़ेगी पुलिस की सतर्कता, अपराध नियंत्रण को लेकर हुई क्राइम मीटिंग
- कलेक्टर ने ममता नगर और नवागांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी
- महापौर एवं कलेक्टर ने नवागांव सेनिटेशन पार्क, सिंथेटिक ट्रैक निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल, यातायात नगर में साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण
- वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा, “आदि आरोग्य रथ” सेवा का हुआ शुभारंभ
- कमला कॉलेज में टेबल टेनिस की टक्कर, डोंगरगढ़ और सोमनी ने मारी बाजी