डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में 15 अगस्त का पर्व उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस एम. भार्गव रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया और अपने संबोधन में विद्यार्थियों को वीर सपूतों के बलिदान से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, योग, एरोबिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कक्षा 7वीं की उजाला ने गीत, कक्षा 12वीं की दाक्षि उईके ने भाषण, कक्षा 7वीं के हिमांशु ने समूह के साथ योग प्रदर्शन, वहीं कक्षा 8वीं के मनन राज ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया। आंध्रप्रदेश से आए छात्रों ने तेलुगु गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीता। इसी कड़ी में रोली, जाह्नवी और समूह ने एरोबिक, जबकि कक्षा 6वीं के जिज्ञास व हर्ष ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पर नृत्य किया।
मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त का महत्व बताया और आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी विद्यालय आकर बच्चों को मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने नवोदय विद्यालय को देश के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में से एक बताते हुए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर उच्च पदों तक पहुंचने की प्रेरणा दी।
गणित शिक्षक अशोक कुमार बिसेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और हिंदी शिक्षक रामकुमार चंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इधर, विद्यालय से 150 विद्यार्थियों की टीम गणित शिक्षक स्नेह अग्रवाल के नेतृत्व में राजनांदगांव जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुई। वहां भी बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और सहयोग से समारोह को सफल बनाया।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
