राजनांदगांव। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजनांदगांव पुलिस ने नक्सल प्रभावित अंचलों में तिरंगा फहराकर ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। ग्राम कौहापानी, कन्हारगांव, मांगीखुटा, बिजेपार, उदरीछापर, बम्हनी चारभाठा और घोठिया में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्कूलों में ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को मिठाई बांटी गई। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और जोशपूर्ण बना दिया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और बच्चों को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का संदेश देते हुए शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि सुरक्षा के बीच इस तरह का आयोजन उनके लिए खास मायने रखता है। पुलिस ने ग्रामीणों से कानून-व्यवस्था, शांति और विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि माओवादी हर वर्ष 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाते हैं और ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस न मनाने के लिए बाध्य करते हैं। इसके बावजूद इस बार पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता का संदेश पहुंचाया।
थाना बोरतलाव और डीआरजी पुलिस टीम ने ग्राम कौहापानी में, कोठीटोला कैंप और आईटीबीपी ने कन्हारटोला-मांगीखुटा में, जोब कैंप पुलिस ने बिजेपार में, मोहारा चौकी और कन्हारगांव पुलिस ने उदरी छापर में, थाना छुरिया ने बम्हनी चारभाठा में और थाना गैंदाटोला पुलिस ने घोठिया में ध्वजारोहण किया। सुबह 7 बजे हुए इन कार्यक्रमों में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए और मिष्ठान वितरण से उत्सव का माहौल बना।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण