राजनांदगांव। शहर को सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को प्रोजेक्ट त्रिनेत्र के अंतर्गत इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित प्रशासन एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रोजेक्ट त्रिनेत्र के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, बैंक, कॉलोनी और गली-मोहल्लों में 385 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें 25 एएनपीआर कैमरे, 350 वेरिफोकल कैमरे और 10 पीटीजेड कैमरे शामिल हैं। खास बात यह है कि यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें समिति बनाकर जनता के सहयोग से धन जुटाकर कैमरे लगाए जा रहे हैं।
3 जुलाई 2024 को रखी गई आधारशिला के बाद अब आधुनिक कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है। यहां पुलिस कंट्रोल रूम, डायल-112, सर्वर रूम और सीसीटीवी मॉनिटरिंग एक ही स्थान पर स्थापित है। 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कैमरों की निगरानी करेंगे। नवीन सर्वर में 1000 कैमरों को जोड़ने की क्षमता है।
सीसीटीवी फुटेज से वाहन दुर्घटना, गुमशुदगी, अपहरण, चोरी, लूट, हिंसा जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। एएनपीआर कैमरे नंबर प्लेट पहचानकर वाहनों की ट्रैकिंग करेंगे, जबकि पीए सिस्टम के जरिए कंट्रोल रूम से सीधे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सचेत किया जा सकेगा।
पुलिस, प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास से लागू यह योजना न केवल अपराध नियंत्रण में मददगार होगी, बल्कि पारदर्शिता बढ़ाकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी मजबूत करेगी। इसे शहर की तीसरी आंख के रूप में पहचान दी गई है।

ताज़ा ख़बर :
- दीपावली से पहले शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी
- अहंकार पतन का कारण बनता है : मुनि वीरभद्र
- दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें
- बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रचारकर्ताओं को थमाया नोटिस, 10-10 हजार का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : विद्यालयों में सिकल सेल शिविर का हो रहा आयोजन
- कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने नशामुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने पुष्प वाटिका में प्रस्तावित सियान गुड़ी निर्माण स्थल का किया निरीक्षण