छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के आयोजन में उमड़ी ऐतिहासिक भीड
राजनांदगांव। विजयदशमी के अवसर पर जनमहोत्सव समिति द्वारा म्युनिस्पल स्कूल में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को दर्शकों की भीड़ ने यादगार बना दिया। कार्यक्रम को देखने मैदान के अलावा फ्लाई ओवर के ऊपर व मैदान के आस पास की बिल्डिंगों में खचाखच भीड़ रही। कार्यक्रम के दौरान इंडियन आइडल फेम और पाश्र्व गायन की मशहूर जोड़ी पवनदीप और अरूणिता ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पवनदीप ने अपनी आवाज का जादू इस तरह बिखेरा की नए गानों में युवा थिरकने मजबूर हो गए। वहीं पवनदीप की ओल्ड इस गोल्ड प्रस्तुति इतनी शानदार रही कि श्रोताओं को उनके साथ गुनगुनाने लगे।
कार्यक्रम के बीच जब पवनदीप ने जो तुम ना हो…..,रहेंगे हम नहीं…. गीत के साथ स्टेज पर एंट्री की तो युवाओं का जोश चरम पर पहुुंच गया। इसके बाद रंग दे तू मोहे गेरूआ…, ओम देवा देवा…., माई तेरी चुनरिया लहराए.., केशरिया तेरा इश्क है पिया… जैसे गीतों पर श्रोता झूमने मजबूर हो गए। कार्यक्रम में पवनदीप के साथ अरूणिता ने अपनी टीम के साथ याद करेगी दुनिया तेरा मेरा याराना…, ए दिलें नादान…., पुराने गानों से भी शमा बांधा। इस दौरान गायक जोड़ी ने पहला नशा पहला खुमा …जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस बीच आकर्षक आतिशबाजी और भक्ति गीत के बीच मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रिमोट के जरिए 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के आयोजन की जमकर सरहाना की। उन्होंने राष्ट्रीय जनमहोत्सव के लगातार 16वें सफल आयोजन के लिये जन महोत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शहर की जनता के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों ने विजय दशमी के सुन्दर उत्सव को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसके चलते आयोजन इतना भव्य रूप ले सका है। इसके पीछे आयोजन समिति का उत्साह और आम जनता का प्रोत्साहन है जो इतनी बड़ी संख्या में इस पावन उत्सव को देखने आई है।