राजनांदगांव। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने मनगटा क्षेत्र में स्थित कई रिसॉर्ट्स पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी से क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में की गई।
करीब 40 पुलिस कर्मियों की टीमों ने लगभग 49 रिसॉर्ट्स में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई कि कई रिसॉर्ट्स में अवैध रूप से शराब सेवन की सुविधा दी जा रही थी। विशेष रूप से रॉक हाउस, वनांचल, स्काय, डी कास्टल और विसलिंग वुड्स रिसॉर्ट में शराब की बिक्री और सेवन की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाकर मामले को शांत किया और रिसॉर्ट संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत कानूनी कार्रवाई की। इसके अलावा, मनगटा के वन चेतना केंद्र के पास शराब के नशे में पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने सभी रिसॉर्ट संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें भारतीय न्याय संहिता के तहत नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। यह नोटिस स्पष्ट रूप से कहता है कि किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस की यह त्वरित और संगठित कार्रवाई यह संदेश देती है कि पुलिस कानून के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
मनगटा क्षेत्र में इस दबिश से जहां एक ओर असामाजिक तत्वों में डर का माहौल बना हैए वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनता में भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतोष की भावना व्याप्त है।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
