राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच राजनांदगांव द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केसर नगर में श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, त्याग और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश की आजादी और स्वाभिमान के लिए समर्पित रहा। वक्ताओं ने कहा कि श्तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा जैसे उनके ओजस्वी विचार आज भी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जगाते हैं।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि नेताजी का संघर्ष, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम में मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन भारत माता के जयघोष के साथ किया गया।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
