राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शराब तस्करों और कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिले में शराब तस्करी पर काफी नियंत्रण पाया गया है।
पुलिस ने विगत तीन माह में 127 प्रकरणों में 138 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है, जिसमें कुल 39,53,549 रुपये की अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए। इनमें 1150.33 बल्क लीटर अवैध शराब की कीमत 8,88,549 रुपये और 41 दोपहिया एवं 2 चारपहिया वाहनों की कीमत 30,65,000 रुपये शामिल है।
अवैध शराब के तस्करी में शामिल प्रमुख मामलों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से शराब लाने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के 3 प्रमुख प्रकरणों में 464.46 लीटर शराब और 3 वाहनों को जब्त किया, जिनकी कीमत 14,80,000 रुपये थी। वहीं, महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब के 2 मामलों में 12.96 लीटर शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत 25,760 रुपये थी।
वहीं जिले के भीतर छत्तीसगढ़ निर्मित अवैध शराब के 122 प्रकरणों में 128 आरोपियों से 522.40 लीटर देशी शराब और 133.23 लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत 3,23,400 रुपये जब्त की गई। इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयुक्त 39 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत 15,65,000 रुपये थी।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि यह अभियान न केवल अवैध शराब की तस्करी को रोकने में सफल हो रहा है, बल्कि यह जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी सहायक है। नशा मुक्ति अभियान के तहत असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अवैध शराब की तस्करी या बिक्री की सूचना पुलिस को दें, ताकि जिले को अवैध शराब से मुक्त किया जा सके।

