राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज सुबह रेवाडीह वार्ड में जाकर स्वच्छता और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएलआरएम सेंटर में कचरा पृथककरण की जानकारी ली और खाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन कर खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि गीला और सुखा कचरा प्रतिदिन अलग किया जाए और गीले कचरे से खाद बनाने में कोई कोताही न बरती जाए। पीट में डाले गए कचरे को निर्धारित समय में पलटी करने और समयसीमा के बाद कार्य न करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर प्रतिदिन सफाई करने और पर्याप्त पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। वहीं स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव से वार्ड की गलियों और नालियों की नियमित सफाई पर ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान नाली सफाई कार्य का अवलोकन कर सफाई कर्मियों से पूरी नाली सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने खेल मैदान का भी जायजा लिया और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। निगम स्वामित्व वाली दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को डस्टबिन का सही उपयोग करने और दुकानों के आसपास सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि साफ-सफाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए और इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

