राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने कलेक्टोरेट में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 बजरंगपुर नवागांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ श्रीमती सुनीता सेवता और मतदान केन्द्र क्रमांक 17 पेण्ड्री की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ श्रीमती जीनत ठाकुर को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बीएलओ को इस कार्य में लगातार मेहनत और उत्तरदायित्व निभाने के लिए सराहा और कहा कि इस तरह के प्रयास चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

