राजनांदगांव। आवास एवं पर्यावरण विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य में चाईनीज मांझे के उपयोग, विक्रय, उत्पादन, भण्डारण और आपूर्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। नायलोन, सिंथेटिक या किसी अन्य धारदार सामग्री से बने पतले और खतरनाक धागे को आमतौर पर चाईनीज मांझा या चाईनीज धागा कहा जाता है।
चाईनीज मांझे से दुर्घटनाओं का खतरा:
इन धागों के कारण नागरिकों में लगातार गंभीर दुर्घटनाओं और मौतों की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने नागरिकों से अपील की है कि वे पतंग उड़ाने में चाईनीज मांझे का उपयोग न करें।
सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता:
मंडल ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास के लोगों को इस खतरनाक धागे के बारे में जागरूक करें, ताकि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित किया जा सके।
