राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। आबकारी विभाग ने बेलरगोंदी चौक, थाना गैदाटोला क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संत्री जप्त की है।
आरोपी की गिरफ्तारी:
आबकारी विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि विभाग ने साकिन कोरची थाना कोरची, जिला गढ़चिरोली, महाराष्ट्र निवासी यश चिमुरकर के कब्जे से 35 नग पाव देशी शराब संत्री जप्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री निजाम शाह, श्री लालसिंह राजपूत और श्री अनिल सिन्हा शामिल थे।
जिले में अवैध शराब पर कड़ी नजर:
आबकारी विभाग द्वारा जिले में होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों पर विशेष ध्यान देने और अवैध शराब विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

